MI vs KKR, IPL 2020 : Rohit Sharma led Mumbai will hunt for first win in UAE | वनइंडिया हिंदी

2020-09-23 36

Kolkata Knight Riders are the two-time IPL champions and that puts them in an elite league of clubs that have won this prestigious tournament. However, if there is one team against whom they have their worst nightmare, it is the Mumbai Indians. Rohit Sharma’s side are the only team to have won the IPL four times. But, more importantly, they have inflicted a defeat on the Kolkata Knight Riders 19 times out of the 25 encounters.

चेन्नई सुपर किंग्स से मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला केकेआर के साथ होने वाला है. चार बार की चैंपियन टीम का मुकाबला दो बार की चैंपियन टीम के साथ होने वाला है. आबू धाबी में ये मुकाबला खेला जाएगा. दिनेश कार्तिक की अगुवाई में जहाँ कोलकता नाईट राईडेर्स की टीम जीत के साथ आगाज करना चाहेगी. वहीँ, मुंबई इंडियंस हार के बाद जीत पर उनकी निगाहें होंगी. पिछले मैच में सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी लेकिन सौरव तिवारी को छोड़कर मुंबई का मध्य क्रम अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया था. तिवारी ने 31 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली थी.

#MIvsKKR #RohitSharma #IPL2020